गरियाबंद जिले मे शिक्षा विभाग एक बार फिर अपने कारनामे के बाद सुर्खियों में है इस बार मामला गरियाबंद जिले के छुरा संकुल केन्द्र के कनसिंघी प्राथमिक शाला का है जँहा शराब के नशे में धुत होकर एक हेडमास्टर ने लोहे की स्टिक से पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है मारपीट के बाद घायल छात्रा को अस्पताल ले जाना पड़ा । इस पूरी घटना ने शिक्षा के मंदिर को शर्मशार कर दिया है । पूरा मामला शनिवार की सुबह 10:00 बजे का है जब छुरा के संकुल केन्द्र कनसिंघी स्थित प्राथमिक शाला में कक्षा 5वी की छात्रा डेमेश्वरी साहू रोज की तरह पढ़ने स्कूल आकर अपने सहपाठियों के साथ कक्षा में पढ़ाई कर रही थी इस दौरान हेलीकॉप्टर की आवाज सुनाई देने पर वह अन्य बच्चों के साथ कक्षा से बाहर हेलीकॉप्टर को देखने निकली थी तभी नशे में धुत्त स्कूल के हेड मास्टर टिकेश्वर शर्मा ने कक्षा से बाहर निकलने पर नाराजगी जताते हुए अपनी स्टील की बैसाखी से छात्रा के साथ मारपीट की जिससे छात्रा घायल हो गई इस घटना की जानकारी छात्रा ने जब अपने पालक को दी तो वह उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने चोट लगने की पृष्टि की लेकिन साथ मे लड़की का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला मुख्यालय हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास जाने की सलाह दी गई इस पूरे मामले के बाद छात्रा के पिता समेत अन्य छात्रों ने भी मीडिया को बताया कि उनके हैड मास्टर लगभग रोज इसी तरह शराब के नशे में धुत होकर सुबह से स्कूल आ जाते हैं और अधिकतर अपनी अटेंडेंस लगाकर वापस अपने घर चले जाते हैं सोमवार को घटना की जानकारी लगने पर जब उनसे मुलाकात करने उनके घर पहुंचे इस दौरान भी उन्होंने अपनी अटेंडेंस लगाई हुई थी और वह स्कूल समय में घर पर थे। और इस पूरे को लेकर बोलने से बचते रहे ।
करमन खटकर- जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद
मामले
की जानकारी मिली है जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच की जा रही है शिकायत
सही पाए जाने पर उक्त शिक्षक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
क्षमा राम साहू- घायल
छात्रा के पिता ने बताया कि शिक्षक टिकेश्वर शर्मा ने मेरी बच्ची के साथ
शराब के नशे में मारपीट की है जिससे मेरी बच्ची के हाथ में चोट आई है और
उसके हाथ में चोट लगी है जिसका इलाज छुरा अस्पताल में करवाया हूं डाक्टर ने
एक्सरा करके आगे का इलाज रायपुर या गरियाबंद में हड्डी रोग डाक्टर से
करवाने की सलाह दी है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us