मथुरा: जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह
चहल की सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश पंचायती राज नियमावली 1994 के तहत
रिक्त रहे बीडीसी सदस्यों प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव की
तिथि जिला अधिकारी द्वारा घोषित कर दी गई है। इस संबंध जिला पंचायत राज
अधिकारी किरन चौधरी ने बताया कि जनपद में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के
निर्देशानुसार चल रही रिक्त सीटों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री संबंधित
ब्लॉकों पर हो चुकी है,, इसी के साथ उप निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत
व ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने व उनकी समीक्षा करने
उम्मीदवारी वापस लेने चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य संबंधित विकास
खंड के मुख्यालय पर ही होगा।इसके साथ घोषणा भी वही की जाएगी। नामांकन
पत्रों को जमा करने की तिथि 12 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
एवं नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
एवं उम्मीदवार का पर्चा वापस की तिथि 14 दिसंबर समय सुबह 10:00 से 3:00 तक
लिए जा सकते हैं और चुनाव चिन्ह का वितरण 14 दिसंबर 2021 को दोपहर 3:00 से
कार्य समाप्ति तक प्रदान किए जाएंगे। मतदान 20 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से
5:00 बजे तक किया जाएगा। मतगणना 21 दिसंबर प्रातः 8:00 से कार्य समाप्ति तक
की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया
कि उप निर्वाचन में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से किया जाएगा तथा
किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सुरक्षा के पर्याप्त
इंतजाम रहेंगे।news
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us