सुरजपुर बरौधी/:-- एसईसीएल भटगांव अंतर्गत आने वाले रोड जो की त्रिपाठी
चौक भटगांव से डीएवी पब्लिक स्कूल जरही सुरक्षा द्वार तक रोड पूरी तरह से
जर्जर हो चुकी है जिसमें पैदल चलना तो दूर गाड़ियों का चलना भी दूभर हो रहा
है जिसमें रोड पर चलने वाले आम जनता और ग्राम पंचायत बरौधी के जनता के
स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है वहीं रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण आए
दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और आए दिन दुर्घटना ग्रसित होने से राहगीरों की
मौत का कारण खराब रोड व धूल डस्ट बन रहा है वही रात में चलने वाली बड़ी
गाड़ियों के चलने के कारण छोटे गाड़ियों को जाने में परेशानियों का सामना
करना पड़ता है और दुर्घटना ग्रसित होते रहते हैं जो कि एक सोचनीय विषय है
लेकिन महीनों में करोड़ों रुपए की आमदनी होने के बाद भी एसईसीएल के द्वारा
क्षतिग्रस्त रोड की मरम्मत ना करवा कर आम जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहा
है
वही महाप्रबंधक एसईसीएल
भटगांव क्षेत्र को अवगत कराते हुए कहा गया है कि त्रिपाठी चौक भटगांव से
लेकर डीएवी स्कूल सुरक्षा द्वार तक जर्जर रोड को मरम्मत करवाने व रात में
चलने वाले लोगों को असुविधा ना हो उसके लिए त्रिपाठी चौक भटगांव से डीएवी
स्कूल की सुरक्षा द्वार तक बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट लगवाये। 7 दिवस के
अंदर कार्य पूर्ण न होने पर ग्राम पंचायत बरौधी की जनता त्रिपाठी चौक
भटगांव और डीएवी पब्लिक स्कूल जरही के सुरक्षा द्वार के बीच मेन रोड पर
बैठकर चक्का जाम करते हुए उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी
संपूर्ण जिम्मेदारी एसईसीएल भटगांव की होगी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us