राजनांदगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन
अग्रवाल के नेतृत्व में युवा शहर अध्यक्ष दीपक सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष टिंकू
देवांगन, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष असरफ अली, युवा लोकसभा उपाध्यक्ष मनीष
चतुर्वेदी, युवा लोकसभा उपाध्यक्ष सागर बंजारे ने पीएमजीएसवाय के कश्यप
साहब को शिकायत पत्र दिया हैं।

प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने
बताया कि छुईखदान ब्लाक अंतर्गत हाल ही में टी 08 से मगरकुंड तक निर्मित
सड़क में हुए घटिया निर्माण, भ्रष्टाचार की शिकायत की व मेरे समक्ष जांच कर
दोषी अधिकारियों ठेकेदार पर कार्यवाही की माँग की गई है। श्री अग्रवाल ने
आगे कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अंतर्गत पैकेज क्रमांक
(ग्रुप-सी ब्लॉक छुईखदान) जिसका अग्रीमेंट नंबर 277/पीआईयू/2018-19 है।
उक्त पैकेज के अंतर्गत आने वाले सभी 9 सड़कों के रिनिवल कार्य जो कि 8 करोड़
16 लाख का था, जिसकी प्रारंभ तिथि 25.05.2018 से पूर्ण करने की तिथि
25.08.2018 की थी, जबकि उसमें 6 सड़कों का कार्य 1 साल 9 माह विलंब से
30.05.2020 तक हुआ है। ऐसे विलंब होने पर ठेकेदार पर कार्यवाही करने की बात
कही है इसके अलावा इसी पैकेज की टी-08 से डुमरिया एवं टी-08 से जीराटोला,
टी-08 से मगरकुंड की सड़क जर्जर और खस्ता हालत में पहुँच गई है, जिसकी
तस्वीरे उपलब्ध करवाया हूँ। उक्त सड़क में हुए घटिया निर्माण, भ्रष्टाचार की
मेरे समक्ष 10 दिनों में जांच कर दोषी अधिकारियों ठेकेदार पर कार्यवाही
करे अन्यथा हमें सड़क के लिए सड़क पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी
संपूर्ण जवाबदारी विभाग व शासन, प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम में प्रमुख
रूप से कृष्णा निषाद, शुभम चतुर्वेदी, राहुल कर्रे, सुभाष माहेश्वरी, सौरभ
ठाकुर, अनिमेष मेश्राम, अविनाश चौहान, योगेश यादव, भारत यादव, भानु सिन्हा,
बंटी चौहान, राज ठाकुर आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us