भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मण्डल कसडोल के नेतृत्व में ग्राम सर्वा में हुए गौ हत्या के विरोध में ज्ञापन दिया गया

Views

 कसडोल / ग्राम सर्वा में दिनांक 20/11/2021 दिन शनिवार को प्रातः 8 से 9 बजे करीब रामसागर के घर के पीछे रेत में गाय का सर मिला जिसको कुछ अज्ञात, कलयुगी, निर्ममी इंसान के शक्ल में राक्षस लोग गाय की हत्या कर, उनका अंग भंग कर रहें है, और गाँव में गौठान समिति के होते हुए भी ऐसा कृत्य का होना निंदनीय है। साथ ही छ. ग. की भूपेश बघेल अपने आपको छत्तीसगढ़िया सरकार एवं नरवा,  गरुवा, घुरुवा, बाड़ी, ये सब छत्तीसगढ़ की चिन्हारी की नारा देते है। जो केवल एक ढोंग है दिखावा है, ये कुछ लोगों की आर्थिक लाभ का जरिया बस है इसके प्रति उनका कोई जिम्मेदारी  नहीं है, हमारे संविधान में भी गौ संरक्षण के लिए अधिनयम बनाये गए है, इसके बाद भी ऐसा कृत्य का होना निंदनीय है। 

    अतः भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ये मांग करती है की पुलिस प्रशाशन उक्त घटना को गंभीरता से ले और छानबीन करे और समाज में छिपे ऐसे कुकर्मी, अपराधी के खिलाफ कड़ी सजा एवं जुर्माना लगाया जाये जिससे भविष्य में ऐसा नृशंश कृत्य और ना हो। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में नागेश साहू भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष, सत्यनारायण पटेल जिला कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा, ललित श्रीवास युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, रेशम वर्मा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, कमल श्रीवास जिला कार्यकारिणी सदस्य, शनि यादव,  दीपक साहू , लोमश पाठक,  लालू साहू, कौशल दास, बसंत यादव, राजा दास, प्रेमचंद, संजय श्रीवास शामिल थे।