राजनांदगांव।
परिक्षेत्रीय साहू समाज पदुमतरा शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय एवं भव्य
कार्यक्रम के रूप में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण गृह जेल
एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं अध्यक्षता अनुसूचित जाति ग्रामीण
विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर बघेल ने किया।
विशेष अतिथि थानेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, कमल किशोर साहू
अध्यक्ष जिला साहू संघ, भागवत साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ, पदम कोठारी
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, मोतीलाल साहू कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस
कमेटी, रतन यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमका, कुलेश्वर वर्मा
अध्यक्ष वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति पदुमतरा, गणेश राम साहू जनपद सदस्य,
ललिता टार्जन साहू जनपद सदस्य, लिखन साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ, गिरीश
साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ, मुरलीधर साहू कोषाध्यक्ष तहसील साहू संघ,
पंकज बाधव चंद्रेश वर्मा, सौरभ वैष्णव, जय कुमार वर्मा, गिरीश साहू, नोमेश
वर्मा अध्यक्ष सरपंच संघ, सरपंच श्रीमती ललिता साहू, गोपी राम साहू,
उमेंद्र राम साहू थे।

सर्वप्रथम मां कर्मा की आरती के बाद नवनियुक्त
परिक्षेत्रीय साहू समाज के पदाधिकारियों को तहसील अध्यक्ष भागवत साहू
द्वारा शपथ दिलाया गया। तहसील साहू संघ दिलीप कुमार साहू द्वारा
पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पदुमतरा के पूर्व मंडल
पदाधिकारियों को भी वस्त्र एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। सभी अतिथियों को
परिक्षेत्रीय साहू संघ द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य
अतिथि ताम्रध्वज साहू ने अपने संबोधन में कहा कि साहू समाज सामाजिक
कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करें, सबको साथ लेकर चलने फिजूलखर्ची से
बचने की बात कही। जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने अपनी बात रखी व 28 नवंबर
को युवक-युवती कार्यक्रम में सभी सामाजिक बंधुवों को आमंत्रित किये व सफल
आयोजन के लिए सभी को बधाई दिए। जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू को विशेष तौर पर
बधाई दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रुप से क्षेत्रीय जनपद सदस्य
सभापति ओम प्रकाश साहू एवं मोहन साहू सरपंच प्रतिनिधि का विशेष योगदान रहा।
आभार प्रदर्शन साहू समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष गणपत राम साहू एवं सचिव
सेवक राम साहू ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन परदेशी राम साहू (भेड़ीकला)
शिक्षक एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के सचिव द्वारा किया गया। कार्यक्रम पश्चात
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू के निवास पहुंचे,
जहां परिवार व कार्यकर्ताओ से मुलाकात किये।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us