कमला कॉलेज में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Views

राजनांदगांव। रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में  16 नवंबर को एड्स जागरूकता कार्यक्रम प्राचार्या डा. सुमन बघेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में एड्स संबंधी सामान्य जानकारी देते हुए कहा कि ज्ञान ही सुरक्षा है।
विषय विशेषज्ञ जगदीश कुमार सोनी एड्स काऊंसलर एवं ब्लड बैंक काऊंसलर जिला अस्पताल राजनांदगांव ने अपने व्याख्यान में एड्स संबंधी एवं ब्लड बैंक के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके अंतर्गत उन्होंने विन्डो पिरेड, एआरटी सेंटर जो कि छत्तीसगढ़ में कुल 5 है, तथा हाईरिस्क संक्रामक जोन आदि के विषय में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि ब्लड देने से पूर्व पांच संक्रामक बीमारियों की टेस्ट अनिवार्य है-एचआईवी, गुप्त रोग, हेपेटाईटिस बी. एवं सी. तथा मलेलिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान में जो एड्स की दवाईयां उपलब्ध है, उन्हें लेते हुए मरीज बिना किसी साइड इफेक्ट के सामान्य जिंदगी जी सकते है। अतः बिमारी छुपाए नहीं, बल्कि दवाईयां लेकर सामान्य जीवन जीये। 
इसके पश्चात धनेश्वर जंघेल पैरामेडिकल स्टूडेंट ने ब्लड टेस्ट के विषय में विस्तृ¸त जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित डा. बसंत सोनबेर सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीमार व्यक्ति से दूरी न बनाएं, बल्कि उन्हें मानसिक सपोर्ट करें। अंत में रामकुमारी धुर्वा रेड रिबन क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ने छात्राओं से कहा कि इतनी महत्वपूर्ण जानकारियां अपने तक सीमित न रखें, बल्कि उसका प्रचार प्रसार करें, ताकि समाज में फैली भ्रांतियां दूर हो और बिमारी के संक्रमण की गति में रोक लगें। कार्यक्रम में उमेश पनरिया सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।