प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने जरही में जनजागरण पदयात्रा किया

Views

 

सुरजपुर  भटगांव/:-- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेट प्रतापपुर के तत्वधान में केंद्र सरकार की नीतियों और बढ़ते महंगाई को लेकर नगर पंचायत जरही में जन जागरण  पदयात्रा अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत बंशीपुर के शीतला मंदिर से मंगलवार सप्ताहिक बाजार नगर पंचायत जरही तक किया गया। इस पदयात्रा में जिला मंत्री प्रतिनिधि सुरजपुर व ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर कुमार सिंह देव, रविंदर सिंह एसईसीएल मंत्री प्रतिनिधि सूरजपुर, बीजू दाशन नगर पंचायत अध्यक्ष जरही, प्रेम राजवाड़े उपाध्यक्ष नगर पंचायत जरही, मनोज सिंह, रामायण गुप्ता, रामप्रवेश यादव एल्डरमैन, प्रवीण सिंह (भोला) एल्डरमैन, कमला यादव एल्डरमैन, लछमी एल्डरमैन, सुमित सोनी के नेतृत्व में पदयात्रा सम्पन्न हुई. जिसमें महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया पदयात्रा सप्ताहिक मंगलवार बाजार नगर पंचायत में आम सभा में तब्दील हो गई जहां पर उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ डीजल, पेट्रोल, सरसों तेल, खाद्य पदार्थों व दैनिक उपयोग की वस्तुओं बढ़ती कीमतों के खिलाफ अपना अपना उद्बोधन दिया और  केंद्र सरकार से महगाई कम करने की मांग किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से निशा बीजू दाशन पार्षद, सिद्धू शर्मा पार्षद, अभय विश्कर्मा पार्षद, तुलसी सिंह पार्षद, आकाश, लाल बाबू, उत्तम सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।


 जन जागरण पदयात्रा में महंगाई को लेकर  ने कहा कि केंद्र सरकार भारत की जनता के भविष्य को बर्बाद व देश की अर्थव्यवस्था खराब करने के लिए कार्य कर रही है. नोटबंदी, जीएसटी, सरकारी  उपक्रमों का निजीकरण, रेलवे तथा एयरपोर्ट बेचने का प्रयास करके विकास नहीं विनाश की तरफ बढ़ रही है. हर मोर्चे में फेल होने हो रही है. देशमें बेरोजगारी बढ़ रही है.डर का माहौल निर्मित हो रहा है.युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार महंगाई को कम करने के वादे के साथ आई थी लेकिन सत्ता में बैठते ही महंगाई को बेहिसाब बढ़ा दी है जिसमें की डीजल पेट्रोल खाद्य वस्तुओं के दाम के दाम बढ़ गए हैं. 2013 में सरसों तेल ₹75 था आज ₹190 है, सोयाबीन तेल ₹70 था आज ₹160 है, सूरजमुखी तेल ₹80 था जो ₹194 है, शक्कर ₹28 था जो बढ़कर ₹45 हो गए हैं, वहीं पहले घरेलू सिलेंडर ₹410 में आते थे अब ₹1000 में आ रहे हैं, केंद्र की सरकार आम आदमी की कमर तोड़ने के लिए दिन-रात काम कर रही है. सरकार किसान के विरोध में भी है.वही खेती बाड़ी को बर्बाद करने का भी काम मोदी सरकार के द्वारा किया जा रहा है कांग्रेसी समय में पोटाश 450 में मिलता था आज ₹1000 में मिल रहा है, सुपर कंपोस्ट ₹240 मिलता था अब 350 में मिल रहा है, डीएपी 1200 में मिलता था जो अब ₹2500मिल रहा है.मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है और जनता के खिलाफ काम कर रही है ऐसी सरकार को हटाने की अत्यंत आवश्यक हो गई है।