राजनांदगांव। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि समिति के सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव बिसेसर दास साहू को जिला जल उपयोगिता समिति जल संसाधन संभाग राजनांदगांव में सांसद संतोष पाण्डे ने अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति किया है। बिसेसर दास साहू भविय में समस्त बैठकों व विभागीय कार्यवाही में प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समस्त बैठक व कार्यवाही की सूचना कार्यालय सहित बिसेसर दास साहू को दी जाएगी। श्री साहू को पूर्व में डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न, राज्य अलंकार पुरस्कार से सम्मानित है। श्री साहू सन् 2013-14 में भारत सरकार द्वारा मलेशिया भ्रमण भी कर चुके हैं, जहां उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित भी किया गया है। श्री साहू इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर के सदस्य भी रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के मेंबर भी रह चुके हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us