राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव में 18 नवंबर 2021 को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूक करने, वोटर कार्ड बनवाने के लिए ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल, मुख्य अतिथि वक्ता हाजरा (अधिवक्ता), डॉ. एमएल साव, प्राध्यापक, अर्थशास्त्र एवं श्री द्विवेदी सहायक प्राध्यापक भूगोल उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ देवी सरस्वती की पूजा, माल्यार्पण के बाद प्राचार्य डॉ. बघेल ने कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए नवीन मतदाता को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि ये सभी छात्राएं अपना नाम ऑनलाईन और ऑफ लाईन जुड़वा सकती है, इसके लिए वे बीएलओ से भी संपर्क कर सकती है। डॉ. श्रीमती सुषमा तिवारी स्वीप प्रभारी शासकीय कमलादेवी राठी स्नातक महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हाजरा ने मतदाताओं को जागृत करने के लिए उत्सावर्धन किया कि भारत जैसे विशाल देश में मतदाता का बहुत महत्व है। प्रजातंत्र जनता के द्वारा संचालित होता है। जनता के लिए होता है, अतः जनता को जागरूक होना जरूरी है। महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्राओं को मतदाता सूची में अपना जुड़वाने के लिए डॉ. सुषमा तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राएं यदि संकल्पित हो तो काई काम असंभव नहीं होगा। संकल्प हमारा न टूटे, कोई मतदाता न छूटे। इस कार्यक्रम में डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा एवं श्रीमती सीमा साव के साथ ही बड़ी संख्या में नवप्रवेशित छात्राएं उपस्थित रही।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us