शक्ति -मालखरौदा -नगर पंचायत अड़भार के माननीय पार्षदो को पता है की प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र अडभार के लिए छ.ग. शासन से एम.बी.बी.एस. डाँ. का पदस्थापना किया गया है कई माह बीत चुका है किंतु षडयंत्र पूर्वक आज पर्यंत तक बीएमओ मालखरौदा द्बारा डॉक्टर को मूल पद स्थापना वाली जगह अड़भार के लिए कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है जिसके कारण अड़भार नगर एवं आसपास के मरीजों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसी तरह अड़भार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लैब टेक्नीशियन का पदस्थापना किया जाकर शासन द्वारा लैब टेक्नीशियन भेज दिया गया है उसे भी कई वर्षों से माल खरौदा में अटैच कर रखा गया है। मूल पदस्थापना स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अड़भार के लिए कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है जिससे लैब संबंधित जांच के लिए मरीजों को प्राइवेट लैब में भारी रकम खर्च करना पड़ रहा है अतः समस्त जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि एक प्रतिनिधि मंडल माननीय जिला धीश महोदय एव क्षेत्रीय विधायक से मिलकर डाँ. लैब टेकनीशियन को अड़भार लाने के लिए पहल करे ।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us