राजनांदगांव।
शासकीय कमलादेवी राठी, महिला महाविद्यालय राजनांदगांव की प्राचार्या डा.
सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष
द्वारा, सात दिवसीय आनलाइन कौशल विकास लर्न टू टर्न-5 विषय पर विषय पर
कार्यशाला दिनांक 30 अक्टूबर से से 11 नवंबर 2021 तक गृह विज्ञान विभाग की
कुशल छात्राओं ने विस्तृत तरीक से अलग-अलग कलाकृतियों को बनाना सिखाया और
किस तरह से स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं, ये भी बताया। इससे अन्य
छात्राएं भी प्रेरित हुई और कई छात्राएं इस कलाकृतियों का आर्डर बेस पर
कार्य कर रही है। इस कार्यशाला का यही उद्देश्य था कि कुशल छात्राएं अन्य
छात्राओं को प्रेरित कर छोटी-छोटी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराएं और
वह भी अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके। कार्यशाला के अंतिम दिवस तक
प्रतिभागी छात्राओं में उत्साह सामने आया।
इस कार्यशाला के तहत प्रथम
दिवस में ओमिता सिन्हा द्वारा फ्लोटिंग कैंडल और बॉटल डेकोरेशन, द्वितीय
दिवस में रिया तिवारी द्वारा थाली डेकोरेशन एवं जैनब हैदरी द्वारा आभूषण
बाक्स और थ्रेड बूक मार्क, तीसरे दिवस खादीजा जामिल द्वारा बैलून ओरेब और
टी-शर्ट से बैग बनाना और चौथे दिन तबस्सुम अंसारी द्वारा रंगोली एवं मेहंदी
एवं योगिता देवांगन द्वारा अक्रेलिक रंगोली, ग्लास पेंट द्वारा थाली
साज्जा, दिया स्टैंड, पांचवे दिन नफीसा शाहिन द्वारा फेब्रिक हेयर बैंड और
ब्रसेलेट एवं श्वेता निर्मलकर द्वारा पॉलीथीन से फ्लावर बनाना, छठवें दिन
दिव्या सिंह राजपुत द्वारा फेब्रिक पेंटिंग्स्, सातवें दिन लीना मैट द्वारा
ओल्ड टी-शर्ट से रीयूस कर लेडीज टॉप बनाना सिखाया।
उपरोक्त कार्यशाला
में कुशल छात्राओं ने उपस्थित छात्राओं को घर में रखे अनुपयोगी वस्तुओं से
कलाकृति बनाना सिखाया। इस कार्यशाला की संयोजक गृह विज्ञान विभाग को
विभागाध्यक्ष श्रीमती ममता आर. देव एवं सह संयोजक अर्चना खरे (अतिथि
व्याख्यता) ऑन-लाइन कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us