पीएम बोले- घर से निकलें तो मास्क जरूर पहनें , या का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन Co-WIN से आसान हुआ

Views

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने को बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा जब महामारी तेजी से फैल रही थी तब हमारे सामने वैक्सीनेशन बड़ी चुनौती था। इस मुश्किल काम को हमने डिजिटल प्लेटफॉर्म कोविन (Co-WIN) की मदद से आसान से कर लिया। उन्होंने ये भी कहा कि जैसे हमें घर से बाहर निकलते समय जूते पहनने की आदत है, उसी तरह मास्क पहनने की आदत भी बना लीजिए।

139 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले भारत में वैक्सीनेशन का काम आसान नहीं था। बिना हड़बड़ी वैक्सीनेशन का काम आराम से हो सके, इसके लिए एक प्रॉपर चैनल जरूरी था। इस चैनल का काम किया कोविन (Co-WIN) ने बखूबी किया है। कोविड-19 महामारी से लड़ने वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू हुआ था, उसके 21 अक्टूबर को 100 करोड़ डोज पूरे हो गए। करीब 31% आबादी को दोनों डोज लग चुके हैं।कोविन प्लेटफॉर्म की मदद से ही 100 करोड़ डोज का सफर आसानी और तेजी से पूरा हो पाया है। इस प्लेटफॉर्म को ऐसे डिजाइन किया गया कि लोग आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें। सरकार ने इसका ऐप भी बनाया। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं। कोविन प्लेटफॉर्म सिस्टमैटिक है। ये ऐसा सिंगल प्लेटफॉर्म है जहां से रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।