BSNL यूजर्स को दे रही 4 महीने तक की Broadband सर्विस मुफ्त, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

Views

 

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एक शानदार ऑफर लेकर आयी है. इस ऑफऱ के तहत ग्राहकों को चार महीने के लिए मुफ्त में ब्रॉडबैंड सर्विस दी जा रही है. इस धमाकेदार ऑफर का लाभ किन्हें और कैसे मिल सकता है आइये जानते हैं |

बीएसएनल अपने भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) यूजर्स को 4 महीने तक मुफ्त में ब्रॉडबैंड सर्विस दे रहा है. यह ऑफर बीएसएनएल लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड ओवर वाई-फाई सब्सक्राइबर्स के लिए भी लागू है जो देशभर के किसी भी शहर में लागू है. इसके लिए एक ही बार में 36 महीने का रेंटल यानी पैमेंट करना होगा. इसके बाद यूजर्स को 36 महीने के पैसों में पूरे 40 महीने की सर्विस मिलेगी | कंपनी अपने BSNL Broadband यूजर्स को 24 महीने का एडवांस रेंट देने पर 3 महीने की मुफ्त सर्विस दे रही है. एक साल का एडवांस पेमेंट देने पर एक महीने की फ्री सर्विस मिल रही है. इसके लिए आपको बीएसएनएल के इस ऑफर की आधिक जानकारी के लिए बीएसएनएल की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800003451500 पर कॉल कर सकते हैं |