लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम

Views

 

आज तीसरे दिन भी लगातार पेट्रोल- डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. आज डीजल के दाम में 33 से 37 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल 30 से 35 पैसे बढ़ा हैं. पेट्रोल ज्यादातर राज्यों में 100 के पार चला गया है जबकि डीजल की कीमत भी कई राज्यों में 100 तक पहुंच रही है.पेट्रोल - डीजल की बढ़ रही कीमत ने सीधा असर आम आदमी की बजट पर डाला है. 

 
दो दिनों की स्थिरता के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही पेट्रोल- डीजल बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया कि बढ़ रही कीमत का असर अभी और महंगाई पर पड़ेगा. सरकारी तेल कंपनियों ने फिर दोनों ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं.

शहर डीजल पेट्रोल | दिल्ली 95.27 106.54 , मुंबई 103.26 112.44 , कोलकाता 98.38 107.11 , चेन्नई 99.59 103.61

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है.