भारत के इस शहर में सबसे सस्ता है पेट्रोल, श्रीगंगानगर से 29 रुपये कम में मिल जाता है एक लीटर; शहर-दर-शहर दाम में इसलिए है अंतर

Views

 


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग इस कदर भड़क रही है कि सभी मेट्रो शहरों में दोनों ईंधनों के दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में 35 व डीजल में 35 पैसे का इजाफा किया है।  बता दें राजस्थान के श्रीगंगानगर में देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है, तो पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता।

अगर राजस्थान के श्रीगंगानगर से पेट्रोल के रेट की तुलना करें तो आज दिल्ली में 12.07 रुपये सस्ता है। वहीं पोर्ट ब्लेयर में 29.11 रुपये। अगर लखनऊ की बात करें तो श्रीगंगानगर से यहां पेट्रोल 15.05 रुपये सस्ता है, जबकि गुरुग्राम में 14.41 रुपये, आगरा में 15.28 रुपये, पटना में 8.82 रुपये प्रति लीटर कम चुकाना पड़ रहा है। 

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) श्रीगंगानगर की तुलना में रेट में अंतर (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर 116.86 0
नई दिल्‍ली 104.79 -12.07
मुंबई 110.75 -6.11
कोलकाता 105.43 -11.43
चेन्नई 102.1 -14.76
नोएडा 102.04 -14.82
बेंगलुरु 108.44 -8.42
हैदराबाद 109 -7.86
पटना 108.04 -8.82
जयपुर 111.91 -4.95
लखनऊ 101.81 -15.05
गुरुग्राम 102.45 -14.41
चंडीगढ़ 100.86 -16
आगरा 101.58 -15.28
रांची 99.27 -17.59
पोर्ट ब्लेयर 87.75 -29.11

हर शहर में अलग-अलग रेट क्यों?

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह टैक्स ही होती है। दरअसल, अलग-अलग राज्यों का टैक्स रेट अलग-अलग है। वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं,  जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है। इसके अलावा कई बार ट्रांसपोर्ट की वजह से भी टैक्स अलग-अलग हो जाता है। जैसे कई जगह ऐसी हैं, जहां रिफाइनरी से तेल पहुंचने में काफी मुश्किल होती है। ऐसे में वहां पेट्रोल की कीमत ज्यादा हो सकती है।