रोजगार के मोर्चे पर आई अच्छी खबर, जुलाई में ESIC से 13.21 लाख नये सदस्य जुड़े

Views

 


बीते जुलाई महीने में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की सामाजिक सुरक्षा योजना से कुल 13.21 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। एक माह पहले यानी जून में 10.58 लाख सदस्य जुड़े थे। इस लिहाज से 3.21 लाख नए सदस्यों की संख्या में इजाफा हुआ है। ये आंकड़े मोटे तौर पर देश के संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति को बयां करते हैं।

अप्रैल और मई का हाल: आंकड़ों के अनुसार सकल रूप से ईएसआईसी की योजना से अप्रैल में 10.72 लाख और मई में 8.87 लाख नये सदस्य जुड़े। ये वो वक्त था जब देश कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में था और अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगे थे। कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिये राज्यों के स्तर पर लगाये गये प्रतिबंधों में ढील दिये जाने के बाद से योजनाओं से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ी है यानी नये लोगों को नियमित वेतन पर रोजगार प्राप्त हो रहा है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2020-21 में ईएसआईसी की योजनाओं से जुड़ने वाले नये अंशधारकों की कुल संख्या 1.15 करोड़ रही जो 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ थी। सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान करीब 83.35 लाख नये अंशधारक ईएसआईसी योजना से जुड़े थे। रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2017 से जुलाई 2021 के दौरान ईएसआईसी से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या 5.42 करोड़ रही।

क्या कहते हैं ईपीएफओ के आंकड़े: आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शुद्ध रूप से ईपीएफओ से जुलाई में 14.65 लाख नये अंशधारक जुड़े। यह जून 2021 के 11.16 लाख से अधिक है। इसमें कहा गया है कि सितंबर 2017 से फरवरी 2021 के दौरान करीब 4.51 करोड़ नए अंशधारक ईपीएफओ योजना से जुड़े। आपको बता दें कि एनएसओ अप्रैल 2018 से इस प्रकार के आंकड़े जारी कर रहा है। इसमें सितंबर 2017 से आंकड़े लिये गये हैं।