कवर्धा। खरीफ फसल वर्ष 2021-22 में धान खरीदी कार्यों में
पादर्शिता लाने तथा अन्य उत्पादित फसलों का रिकार्ड सही करने के लिए राजस्व
अमले द्वारा कबीरधाम जिले में गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर
श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज कवर्धा व सहसपुर लोहारा तहसील क्षेत्र जारी
गिरदावरी कार्यों का जायजा लेने अकास्मिक रूप में विभिन्न ग्रामों का
निरीक्षण कर गिरदवरी कार्यों का सत्यापन किया। उन्होने ग्राम सलिहा, बचेड़ी,
बिरनुपुर कला, बांधाटोला, बाझिनझोरी, लखनपुर, विचारपुर, श्रृंगारपुर,
रणवीरपुर, गौरमाठी, रणजीतपुर सहित विभिन्न ग्रामों में चल रहे गिरदावरी
कार्यों का सघन निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गौरमाठी और रणजीतपुर में
परम्परागत धान की खेती को छोड़कर सुंगधित छत्तीसगढ़ धान किस्म की खेती कर रहे
कार्यों का निरीक्षण किया। यहां कृषि उपसंचालक श्री एमडी डडसेना ने बताया
कि रणजीतपुर में 50 किसानों 50 हेक्टैयर में और गौरगाटी में 41 किसानों
द्वारा लगभग एकड़ में खेती की जा रही है। इन सभी किसानों को राजीव गांधी
किसान न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ दस हजार रूपए आदान राशि का लाभ भी
मिलेगा। साथ ही सुंगधित किस्म के धान का अलग से खरीदी की व्यवस्था की गई
है। निरीक्षण के दौरान कवर्धा एसडीएम श्री विनय सोनी, कृषि उपसंचालक श्री
एमडी डड़सेना, सहसपुर लोहारा तहसीलदार, नयाब तहसीलदार एवं संबंधित ग्रामों
में पटवारी और किसान भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने रणजीतपुर के
गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण के दौरान नक्शें में खसरा में तालाब अंकित
नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होने तहसीलदार एवं पटवारी को शीघ्र
नक्शा सुधार करने व नक्शें की नवीनीकरण करने के शख्त निर्देश दिए। कलेक्टर
ने बचेडी बांधीटोला और बासिनझोरी में गिरदवरी कार्यों का सही ढंग से करने
के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बिरनपुर कला का निरीक्षण करते समय गिरदावरी और
नक्शें में अंकित खसरा का मिलान किया। मौके पर अरहर और कोदो की मिश्रित
खेती मिली। कलेक्टर ने अधिकाश उन स्थलों पर अपनी गाडी रूकवाकर गिरदावरी
कार्यों का सत्यापन किया, जहां अधिकाशतः धान के बदले अन्य फसलें किसानों के
द्वारा ली गई है। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस दौरान उन्होंने किसानों,
ग्रामीणों और पटवारियों से मिलकर गिरदावरी कार्य और फसलों के बारे में
विस्तृत जानकारी ली।बासिनझोरी धान खरीदी केन्द्र में बरदाना के बदले किसानों को 4 लाख 38 हजार रूपए का भुगतानकलेक्टर
श्री रमेश कुमार शर्मा ने गिरदावरी कार्यों के निरीक्षण के साथ-साथ सहसपुर
लोहारा तहसील क्षेत्र के बचेड़ी और बासिनझोरी के धानखरीदी केन्द्रों का
निरीक्षण किया। उन्होने आगामी सीजन में होने वाले धान खरीदी के कार्यों की
तैयारियें का जायजा लिया। कलेक्टर ने बारदाना के बदले किसानों को उनके राशि
के भुगतान के संबंध में जानकारी ली। बचेड़ी के प्रभारी ने बताया कि सभी
किसानों को उनके बरदाने के बदले राशि उनके खाते के माध्यम से भूगतान कर दी
गई हैं। वही बासिनझोरी क्षेत्र के प्रभारी प्रबंधक श्री गंगादास मानिकपुरी
ने बताया कि बासिनझोरी के 481 किसानों को तीस हजार बारदाना के बदले 4 लाख
38 हजार रूपए उनके खाते के माध्यम से भुगतान कर दिया गया है। कलेक्टर के
सभी धान खरीदी केन्द्रों में विशेष साफ-सफाई व अन्य आवश्यक तैयारियों
सुनिश्चित करते के निर्देश दिए।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us