Report by
Anas
जिले में हो रहे दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु, व आम लोगो वाहन चालको को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने हेतु यातयात पुलिस कोंडागांव के द्वारा ”आमचो यातायात चो गोठ के तहत” जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। जिसके तहत आम लोगो को वाहन चालकों को 2019,2020,2021 मे अब तक जिला कोंडागांव में हुई सड़क दुर्घटनाओ के मृतकों आकड़े बताते हुए, इन दुर्घटनाओं के कारण जैसे तीव्र गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट बिना सिटबेल्ट लगाए वाहन चलाना ,शराब पीकर वाहन चलाना,मोबाईल फोन से बात करते हुए वाहन चलाना, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना, यातायात नियमो का पालन नही करने के कारण ये दुर्घटनाए हो रही है सांकेतिक चिन्हों के बारे में बताया जा रहा है आज इसी परिपेक्ष्य में यातायात पुलिस कोंडागांव के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरगांव स्कूल में जाकर आमचो यातायात चो गोठ के तहत लोगो को सड़क दुर्घटनाए होने के कारण और इनसे कैसे बच सकते है इस सम्बंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखा कर जानकारी दी गई, तथा यातयात नियम सांकेतिक चिन्हों के बारे में भी बताया गया , साथ ही अपील की की घरों में गांव के अपने पापा भाई बहन जो वाहन चलाते है उन्हे भी जाकर यातायात नियमों के बारे में बताने को कहा गया । इस दौरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरगांव प्राचार्य मेडम और शिक्षक गण, एसडीओपी फरसगांव थाना प्रभारी टीम और यातायात पुलिस उपस्थित थे ।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us