Report by
Anas
मथुरा की विकासखंड गोवर्धन के सभागार में प्रधानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कारिंदा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। करिंदा सिंह ने समस्त प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों में साफ - सफाई की समुचित व्यवस्था करते हुये एन्टीलार्वा एवं सैनीटाइजर का छिड़काव कराया जाये। समस्त ग्राम प्रधानों को अपनी - अपनी ग्राम पंचायतों में अगले 5 वर्षों में अधिक से अधिक सामाजिक हित में कार्य कराते हुये , कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने का अनुग्रह किया। विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों में समस्त विभागों की योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित कर अच्छी कार्य योजना बनाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने समस्त प्रधानों को पुस्तक एवं किट का वितरण किया। ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायत के मध्य आपसी सामंजस्य स्थापित कर विकास कार्य को गति प्रदान करने हेतु समस्त प्रधानों का आव्हान किया। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने जनपद में पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये समस्त प्रधानों को तत्काल हैण्डपम्प एवं टी 0 टी 0 एस 0 पी 0 संचालित कराते हुये पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया। पंचायत राज अधिकारी ने समस्त सामुदायिक भवन , पंचायत भवन में रैन वाटर हार्वेस्टिंग लगवाने व प्रधानों को सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए कहा। विधायक ने बताया प्रधान द्वारा किए गए कार्य ग्राम पंचायत के लिए पारदर्शी बने तथा ऐसे कार्य करें जिससे आम आदमी के जीवन में बदलाव आए प्रधान का कर्तव्य होना चाहिए कि जन समस्या सुनकर तत्काल उसका समाधान उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम में मौजूद ब्लाक प्रमुख ने प्रधानों को अपने ग्रामीण विकास कार्य योजना में समग्र एवं सतत विकास हेतु प्रेरित किया। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने सभी सरकारी विभागों में चल रही योजनाओ का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात की तथा गांव में टीम बनाकर आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना, बीमा योजना, शिक्षा संबंधी योजनाएं, चिकित्सा आदि का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी पंचायत लतेश शर्मा, सचिव, खंड प्रेरक आदि मौजूद रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us