खनिज मंत्री गिरीश देवांगन ने किया फिटनेश जिम का शुभारंभ

Views



राजनांदगांव। भारत ग्रुप राजनांदगांव द्वारा स्थानीय मानव मंदिर चौक स्थिति चैतू भवन में भारत फिटनेश (जीम) का शुभारंभ छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के हाथों फीता काटकर किया गया। इस दौरान मंत्री गिरीश देवांगन ने भारत ग्रुप की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत गु्रप द्वारा संचालित फिटनेश जीम से राजनांदगांव के लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा और लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युग में खासकर युवा वर्गों में फिटनेश जीम को लेकर बेहत का उत्साह का वातावरण है। भारत ग्रुप द्वारा लोगों की सेहत को देखते हुए फिटनेश जीम का संचालन करने का निर्णय स्वागतयोग्य है। नगर निगम राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देखमुख ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि भारत ग्रुप द्वारा लगातार हर क्षेत्र में दिया जा रहा योगदान काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि भारत ग्रुप यात्री बस कारोबार के साथ-साथ के मिलकर क्षेत्र में भी अपनी ख्याति प्राप्त की है। लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए फिटनेश जीम का संचालन करना काफी सराहनीय कमद है। शहर के मध्य स्थित जीम सेंटर खुलने से युवाओं को आसानी से शारीरिक सौष्ठवता और बेहतर सेहत के लिए लाभकारी होगा। कार्यक्रम का संचालन सुदेश देशमुख एवं आभार भारत ग्रुप के चेयरमैन रईस अहमद शकील ने किया। जीम सेंटर में गोल्ड मेडलिस्ट नाहिद अख्तर प्रशिक्षण देंगे। साथ ही अत्याधुनिक मशीनों से लैस जीम में युवाओं को स्वाथ्यगत विषयों पर जानकारी दी जायेगी।
इस दौरान मंत्री गिरीश देवांगन, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष पदम कोठारी, अंजूम अल्वी, आशिष पाण्डेय, अजय सिंह परिहार, जयनारायण सिंह, वीरसिंह पायक, बृजेश श्यामकर, चींटू बग्गा, मो. इब्राहिम, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, राकेश जोशी, मामराज अग्रवाल, झम्मन देवांगन, डवोकेट एजाज सिद्दीकी, शम्मी, गुरूचरण, अब्दुल रईस, ईमरान मेमन, आसिफ अली, साजिद अख्तर आदि उपस्थित थे।