अपराधिक घटनाओं से शहर की छवि हो रही धूमिल, पुलिस की सक्रियता बेहद जरुरी

Views


 

 राजनांदगांव। शहर में बढ़ते अपराध को लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा ने चिंता जताई है। कहा है कि अपराध के बढ़ते ग्राफ की वजह से शहरवासी दहशतजदा हैं तथा लोग खुद को अब काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अपराधिक घटनाओं की वजह से शहर की छवि भी धूमिल हो रही है और में पुलिस की सक्रियता बेहद जरुरी है।
अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि शहर में एक महीने के भीतर तीन बड़ी वारदातें हो गईं, जो काफी गंभीर तथा चिंताजनक है। ऐसे में पुलिस प्रशासन का उदासीन रवैया समझ से परे है। उन्होंने कहा है कि शहर में एक माह के भीतर तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। तीसरी घटना राजनांदगांव के शंकरपुर में हुई है जिसमें 23 साल के नौजवान युवक की हत्या हो गई है। इस घटना की आड़ में उन्होंने पुलिस से सवाल किया है कि शहर के अंदर यह हो क्या रहा है। लोगों के मन से पुलिस का खौफ खत्म क्यों हो गया है। इसका जवाब कौन देगा। उन्होंने कहा है कि यह हाल रहा तो कुछ दिन बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। अब सरकार को इसका जवाब देना ही चाहिए। दीपक सोनी ने कहा है सरकार अपने चुनावी वादों से थोड़ा बाहर आकर लोगों की इस तकलीफ की ओर भी ध्यान दें। आज हमारे छत्तीसगढ़ का ग्राफ क्राइम के मामले में यूपी-बिहार को पीछे छोड़ गया है, जिससे लगता है कि आने वाले समय में खुलेआम गोलियां चलेगी। आखिर यह सब हो क्या रहा है आम जनता इस बात का जवाब चाहती है। सरकार को जवाब देना होगा।