राहत भरा शनिवार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, चेक करें अपने शहर का रेट

Views

 


 शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे के बाद शनिवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार तेल की कीमतें आज स्थिर हैं। इससे पहले शुक्रवार को करीब 18 दिन के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.82 प्रति लीटर बिका रहा है।

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल...

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 113.07 102.53
इंदौर 109.67 97.72
भोपाल 109.63 97.65
जयपुर 108.13 97.99
मुंबई 107.26 96.41
पुणे 106.82 94.52
बेंगलुरु 104.7 94.27
पटना 103.79 94.80
कोलकाता 101.62 91.92
दिल्ली 101.19 88.82
चेन्नई 98.96 93.46
नोएडा 98.52 89.42
लखनऊ 98.3 89.00
आगरा 98.06 88.98
चंडीगढ़ 97.4 88.56
रांची 96.21 93.79

स्रोत: IOC

साल-दर-साल यूं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

  • 2014-15- पेट्रोल 66.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 50.32 रुपये प्रति लीटर
  • 2015-16- पेट्रोल 61.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 46.87 रुपये प्रति लीटर
  • 2016-17- पेट्रोल 64.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल 53.28 रुपये प्रति लीटर
  • 2017-18- पेट्रोल 69.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 59.08 रुपये प्रति लीटर
  • 2018-19- पेट्रोल 78.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 69.18 रुपये प्रति लीटर
  • 2019-20- पेट्रोल 71.05 रुपये प्रति लीटर, डीजल 60.02 रुपये प्रति लीटर 

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें 

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।