आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का कैसे मिलेगा लाभ, क्या होगी प्रक्रिया ?

Views

 

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत हो गयी. इस योजना का लाभ आपको क्या मिलेगा ? योजना की शुरुआत के साथ ही कई तरह के सवाल हैं. यह पूरे देश में लागू नहीं होगा फिलहाल इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गयी है. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन छह केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे पहले लागू हो रहा है |

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के माध्यम से हेल्थ इकोसिस्टम बनाया गया है. इस योजना के माध्यम से आप दफ्तरों के चक्कर लगाये बगैर योजना का लाभ ले सकेंगे. सुरक्षा, गोपनीयता और निजता को सुनिश्चित करते हुए एक विस्तृत श्रृंखला के प्रावधान के माध्यम से डेटा, सूचना और जानकारी का एक सहज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करना है. इसमें निजी संगठनों को भी सहायता प्रदान करना होगा |