शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे के बाद शनिवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार तेल की कीमतें आज स्थिर हैं। इससे पहले शुक्रवार को करीब 18 दिन के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.82 प्रति लीटर बिका रहा है। देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल... शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर श्रीगंगानगर 113.07 102.53 इंदौर 109.67 97.72 भोपाल 109.63 97.65 जयपुर 108.13 97.99 मुंबई 107.26 96.41 पुणे 106.82 94.52 बेंगलुरु 104.7 94.27 पटना 103.79 94.80 कोलकाता 101.62 91.92 दिल्ली 101.19 88.82 चेन्नई 98.96 93.46 नोएडा 98.52 89.42 लखनऊ 98.3 89.00 आगरा 98.06 88.98 चंडीगढ़ 97.4 88.56 रांची 96.21 93.79 स्रोत: IOC साल-दर-साल यूं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम 2014-15- पेट्रोल 66.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 50.32 रुपये प्रति लीटर 2015-16- पेट्रोल 61.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 46.87 रुपये प्रति लीटर 2016-17- पेट्रोल 64.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल 53.28 रुपये प्रति लीटर 2017-18- पेट्रोल 69.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 59.08 रुपये प्रति लीटर 2018-19- पेट्रोल 78.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 69.18 रुपये प्रति लीटर 2019-20- पेट्रोल 71.05 रुपये प्रति लीटर, डीजल 60.02 रुपये प्रति लीटर बिजनेस से और पीएफ खाताधारकों को राहत, दिल्ली हाई कोर्ट ने UAN को आधार से जोड़ने की समयसीमा बढ़ाई PF खाताधारकों को राहत, UAN को आधार से जोड़ने की समयसीमा कोर्ट ने बढ़ाई Atal Pension Yojana: एक नहीं, पूरे 5 हजार रुपए चाहिए पेंशन, जान लीजिए रकम बढ़ाने के नियम Atal Pension Yojana: एक नहीं, पूरे 5 हजार रुपए चाहिए पेंशन, ये है नियम एक लाख की ऊंचाई पर पहुंचेगा सेंसेक्स? रघुराम राजन ने इस बात को लेकर किया निवेशकों को सतर्क एक लाख की ऊंचाई पर पहुंचेगा सेंसेक्स? रोजगार के मोर्चे पर आई अच्छी खबर, जुलाई में ESIC से 13.21 लाख नये सदस्य जुड़े रोजगार के मोर्चे पर आई अच्छी खबर, जुलाई में ESIC से 13.21 लाख नये सदस्य जुड़े हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

Views

 


शेयर बाजार में एक स्मार्ट निवेश वही होता है, जिसके पास सब्र हो। जिन निवेशकों ने सही समय पर सही कंपनी में दांव लगाकर इंतजार किया, वो आज मालामाल हैं। शेयर बाजार में कई कंपनियां हैं जिनके स्टॉक ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। ऐसी ही एक कंपनी बजाज फाइनेंस भी है। 

बजाज फाइनेंस का शेयर भाव: यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 10 वर्षों में 63 रुपए के भाव से बढ़कर 7786.45 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। यूं समझ लीजिए कि कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लगभग 12,260 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

पिछले 10 साल का हाल: सिर्फ पिछले एक सप्ताह में, बजाज फाइनेंस का स्टॉक 7386.60 रुपए प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 7786.45 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में शेयर के भाव में लगभग 5.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस स्टॉक में पिछले एक महीने में, 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई तो पिछले 6 महीनों में, लगभग 52 प्रतिशत बढ़ गया। पिछले एक साल में, बजाज फाइनेंस के स्टॉक ने लगभग 150 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल की बात करें स्टॉक के भाव में लगभग 637 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इसी तरह, अगर हम पिछले 10 वर्षों में बजाज फाइनेंस के शेयर भाव को देखें तो 123 गुना बढ़ गया है। ये मल्टीबैगर स्टॉक 16 सितंबर 2011 को एनएसई में 63 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि 24 सितंबर 2021 को एनएसई में यह 7786.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

निवेश पर प्रभाव: बजाज फाइनेंस के स्टॉक में निवेश ने निवेशकों को मालामाल किया है। अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 1.12 लाख हो गई होगी। अगर निवेशक ने 5 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी कुल रकम बढ़कर 7.37 लाख रुपए हो गई होगी। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले बजाज फाइनेंस के शेयरों को 63 पर खरीदकर इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश किया था तो अब उसकी रकम 1.23 करोड़ रुपए होगी।