मार्च तक 12 लाख करोड़ रुपए कर्ज का है लक्ष्य, अब तक सरकार ने जुटा ली इतनी रकम

Views

 


केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2021-मार्च 2022) में कर्ज के जरिये 12.05 लाख करोड़ रुपये जुटाने का बजट लक्ष्य रखा है। इस रकम में से अब तक 7.02 लाख करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं। 

कहने का मतलब ये है कि अप्रैल से लेकर अबतक जुटायी गयी राशि कुल निर्धारित कर्ज का 58 प्रतिशत है। यह स्थिति तब है जब डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, 2021-22 में एक अप्रैल से 22 सितंबर तक सालाना आधार पर 74 प्रतिशत बढ़कर 5.70 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मुख्य रूप से एडवांस टैक्स और टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) भुगतान बढ़ने से डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़ा है।

विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी: इस बीच, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 1.47 अरब डॉलर घटकर 639.642 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले 10 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 1.34 अरब डॉलर घटकर 641.113 अरब डॉलर रह गया था। 

वहीं, तीन सितंबर 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया था। इसके अलावा समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार भी 56.7 करोड़ डॉलर घटकर 37.103 अरब डॉलर रह गया।