प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि डॉ. रमन सिंह जी के 15 साल के शासनकाल के बाद भाजपा 15 सीटें भी प्राप्त नहीं कर सकी। अब डॉ. रमन सिंह जी कांग्रेस पर टीका टिप्पणी को अपना निरंतर का क्रम बना लिये है। अभी छत्तीसगढ़ के लोग रमन सिंह का 15 वर्षो का काला कार्यकाल भूले नहीं है। अंखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, नसबंदी कांड, झलियामारी कांड, मीना खल्खो कांड, सारकेगुड़ा, एड़समेटा, पेद्दागेलूर जैसी घटनाओं को छत्तीसगढ़ के लोग अभी भूले नहीं है। रमन सिंह जी का कांग्रेस पर टिप्पणी करने की नहीं आत्मचिंतन करने की जरूरत है। डॉ. रमन सिंह जी को अब बताना चाहिये कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा में जब पर्यवेक्षक बन कर छत्तीसगढ़ आये थे और एकात्म परिसर में आगजनी हुयी थी, तोड़फोड़ हुयी थी, डॉ.रमन सिंह जी बतायें वो क्या था? डॉ.रमन सिंह जी ने जिस तरीके से नंदकुमार साय को मरवाही से चुनाव लड़ा कर उनके राजनैतिक भविष्य को चौपट करने की साजिश की वो क्या था? भाजपा में 15 वर्ष तक रमन सिंह जी ने जनाधार वाले सामर्थ्यवान नेताओं को दरकिनार करने और किनारे रखने के लिए जो कुछ किया, वह क्या था? डॉ. रमन सिंह जी भाजपा के आंतरिक मामलों को देखे। डॉ.रमन सिंह जी भाजपा पर अपना वर्चस्व बनाये रहने के लिये खाई और खंदक की लड़ाई लड़ रहे है। डॉ. रमन सिंह जी को कांग्रेस पर टीका टिप्पणी करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us