श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सोने और चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज का भाव

Views


 

  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। शुक्रवार की अपेक्षा 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में 365 रुपये की उछाल देखने को मिला है। आज जारी किए गए रेट के अनुसार 22 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 43,553 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। वहीं, चांदी भी मजबूत हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 30 अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 30 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47547 47149 398
Gold 995 (23 कैरेट) 47357 46960 397
Gold 916 (22 कैरेट) 43553  43188 365
Gold 750 (18 कैरेट) 35660 35362 298
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27815 27518 297
Silver 999 63610 रुपये प्रति किलो 62938रुपये प्रति किलो 672 रुपये प्रति किलो

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।