इंतजार का जबरदस्त फायदा! यहां एक लाख बन गए 85 लाख रुपए

Views

 


 नई दिल्ली  कहते हैं इंतजार का फल मीठा होता है। शेयर बाजार में जिन निवेशकों ने सोच-समझकर इस कहावत पर अमल किया, वे मालामाल हो गए। शेयर बाजार में कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिन्होंने उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक स्टॉक आरती इंडस्ट्रीज है।

आरती इंडस्ट्रीज का शेयर भाव: बीते 10 साल में इस केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 85 गुना ज्यादा बढ़ चुका है। 26 अगस्त 2011 को आरती इंडस्ट्रीज का शेयर मूल्य 10.83 रुपए प्रति स्टॉक था जो 27 अगस्त 2021 को 926.60 पर बंद हुआ। प्रति शेयर के हिसाब से देखें तो एक दशक में निवेशक के एक शेयर की कीमत करीब 915 रुपए बढ़ चुकी है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल 33,586 करोड़ रुपए है।

एक साल में कितना रिटर्न: अगर हम पिछले एक साल में स्टॉक के प्रदर्शन को देखें, तो इसने अपने शेयरधारकों को लगभग 70 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 वर्षों में कंपनी के शेयर ने लगभग 500 फीसदी ज्यादा रिटर्न दिया है। सिर्फ बीते 8 महीनों में आरती इंडस्ट्रीज के शेयर ने 47 फीसदी ज्यादा रिटर्न दिया है।

रकम के हिसाब से समझें: करीब 10 साल पहले किसी निवेशक ने आरती इंडस्ट्रीज के स्टॉक में एक लाख रुपए निवेश किए होंगे, उसकी रकम अब 85 लाख रुपए तक हो गई है। करीब 5 साल पहले इस केमिकल स्टॉक में किसी ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी रकम आज 6 लाख रुपए हो जाती।  अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था तो आज स्टॉक बेचकर निकलने पर उसे 1.46 लाख रुपए मिलते।