नई दिल्ली सर्राफा बाजारों सोना एक बार फिर 48000 की
ओर बढ़ रहा है। आज यानी शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 47618
रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। गुरुवार के मुकाबले आज सोना 268
रुपये महंगा हुआ है। अगर चांदी के हाजिर भाव की बात करें तो आज चांदी 142
रुपये प्रति किलो तेज होकर 63372 रुपये पर खुली।
वहीं 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 47427 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 43618 और 18 कैरेट 35714 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
अब 8636 रुपये ही सस्ता रह गया है सोना
पिछले साल 7 अगस्त के ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से आज के रेट की तुलना
करें तो सोना 8636 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं, चांदी भी पिछले
साल से 12778 रुपये सस्ती है। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले
दिनों में सोना 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएगा।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 27अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us