पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आई के एलिसेला द्वारा समीक्षा
बैठक आयोजित कर जिले में अवैध जुआ ,सट्टा ,शराब के विरुद्ध प्रभावी
कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा श्री सिद्धार्थ
बघेल के मार्गदर्शन में रोशन राजपूत थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा थाना
क्षेत्र अंतर्गत अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगाह
रखी जा रही थी। इसी कम में मुखबिर की सूचना पर मध्य प्रदेश निर्मित शराब
को चार पहिया वाहन में सप्लाई करते ग्राम देवरी नर्सरी के पास मेन रोड मे
तीन सप्लायर को एवं शराब मंगाने वाले एवं मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार
गया।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक
27.08.2021 को मुखबिर से सूचना मिला की बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 07 AU
8717 मे मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में शराब लेकर भाटापारा देवरी की ओर आ
रही है। की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के घेराबंदी कर मुखबीर के बताएं
बोलेरो वाहन क्र. सीजी 07 AU 8717 को रुकवाकर चेक करने पर उक्त वाहन में 15
पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की शराब एवं 15 पेटी मध्य प्रदेश
निर्मित देसी मसाला शराब मिला। जिसे वाहन मे सवार प्रकरण मे आरोपी
01
रामचंद्र राजभर पिता धनीराम राजभर उम्र 35 वर्ष ग्राम आशापुर थाना जलालपुर
जिला अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम ट्रांसपोर्ट नगर भिलाई
02 अक्षय यदु पिता जलेश्वर यदु उम्र 23 वर्ष ग्राम तरेगा थाना भाटापारा ग्रामीण
03.विजय यादव पिता स्व. रामविलास यादव उम्र 27 वर्ष निवासी देवादा थाना सोमनी जिला राजनांदगांव
के कब्जे से जप्त किया गया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us