1 अगस्त से कई जरूरी बदलाव हो रहे हैं. एटीएम से पैसा निकालना ना सिर्फ महंगा हो रहा है बल्कि अगर आपने समय रहते केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं तो आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है.अगर आप शेयर बाजार से जुड़े हैं और लगातार ट्रेडिंग करते हैं, तो आपको अपनी डीमैट और ट्रेडिंग खाते की केवाईसी अपडेट करानी जरूरी है. अगर आपने यह अबतक नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें क्योंकि यह नहीं होने पर आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट बंद किया जा सकता है.नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने अपनी तरफ से जारी की गयी सर्कुलर में यह स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि सभी डीमैट और ट्रेडिंग खातों की केवाईसी 31 जुलाई तक पूरी होनी चाहिए. केवाईसी के तहत डीमैट और ट्रेडिंग खाता रखने वाले निवेशकों को छह जानकारियां देनी जरूरी होगी .जिसमें मुख्य रुप से नाम, पता, पैन, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और सालाना आय शामिल है. 1 अगस्त से एटीएम इंटरचेंज शुल्क 2 रुपये बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया जाएगा. गैर वित्तीय इस्तेमाल पर प्रति ट्रांजेक्शन 6 रुपये शुल्क लगने लगेगा यह पहले 5 रुपये लगता था हालांकि आईसीआईसीआई बैंक ने तीन मुफ्त ट्रांजेक्शन के बाद हर बार 20 रुपये शुल्क की घोषणा की है सिर्फ एटीएम ही नहीं भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) 1 अगस्त से घर पर सेवाओं के लिए चार्ज करेगा. ग्राहकों को सुकन्या या अन्य खातों से जुड़ी सेवाओं को घर पर लेने के लिए हर बार 20 रुपये और जीएसटी का अतिरिक्त चार्ज चुकाना पड़ेगा
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us