युवा कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बढ़ेगा कद ? राजस्थान कांग्रेस में हलचल तेज

Views

 


 

 राजस्थान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल होने वाला है ? दरअसल यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि कांग्रेस की पंजाब इकाई का विवाद सुलझने के बाद अब राजस्थान कांग्रेस में हलचल तेज होती नजर आ रही है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शुक्रवार को जयपुर पहुंचने वाले हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी जयपुर पहुंच सकते हैं.

पार्टी से जुड़े सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि मंत्रिमंडल में फेरबदल व विस्तार की अटकलों के बीच कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता राजस्थान पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार इसी महीने होने की संभावना है.

उधर, जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने जानकारी दी कि फिलहाल गहलोत का दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. कम से एक दो दिन वह कहीं नहीं जा रहे. उन्होंने वेणुगोपाल की गहलोत से संभावित मुलाकात के बारे में कहा कि कांग्रेस के संगठन महासचिव का आधिकारिक कार्यक्रम हमें अभी नहीं मिला है.

माना जा रहा है अजय माकन व वेणुगोपाल की गहलोत से मुलाकात के बाद राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की राह साफ हो सकती है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पंजाब के मसले के समाधान के बाद अब सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का पूरा फोकस राजस्थान को लेकर है और पार्टी आलाकमान की ओर से माकन से कहा गया है कि कि राजस्थान के सियासी मसले का समाधान जुलाई में ही हो जाना चाहिए.