भारत को घेरने की तैयारी में चीन, लद्दाख के पास तैयार कर रहा एयरबेस

Views

 


 नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन ने एक बार फिर भारत को घेरने की तैयारी कर ली है। चीन अब वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर एक नया वायुसैनिक अड्डा बना रहा है। शिनजियांग प्रांत के शाकचे इलाके में युद्धक विमानों के संचालन के लिए लद्दाख की सीमा के पास यह एयरबेस बनाया जा रहा है ताकि चीनी वायुसेना को आसानी से रसद की सप्लाई की जा सके। काशगर के पास बन रहा नया एयरबेस सैन्य सूत्रों से जानकारी मिली है कि लड़ाकू विमानों के लिए बन रहा चीन का यह नया एयरबेस काशगर और होगान के मौजूदा एयरबेसों के बीच मौजूद है और ये दोनों एयरबेस लंबे समय से भारतीय सीमा पर लड़ाकू अभियानों को अंजाम दे रहे हैं। शकचे शहर में पहले से ही एक एयरबेस है और इसे लड़ाकूू विमानों के संचालन के लिए अपग्रेड किया जा रहा है। चीन में इस पर तेजी से काम किया जा रहा है और जल्द ही इस एयरबेस को पूरा कर लिया जाएगा। चीनी वायुसेना को मिलेगा बड़ा फायदा लद्दाख के नवनिर्मित एयर बेस के तैयार होने से पहले चीन में एलएसी के करीब लड़ाकू विमानों के संचालन के लिए मौजूदा एयरबेसों के बीच की दूरी लगभग 400 किलोमीटर थी, लेकिन शाकचे एयरबेस के निर्माण के बाद चीनी वायुसेना को काफी मदद मिलेगी और रसद की सप्लाई आसानी से हो जाएगी। उत्तराखंड स्थित सक्रिया हो रहा चीन गुजरात के फायरिंग मामले में गैंगस्‍टर रवि पुजारी को अदालत ने 7 दिन की रिमांड पर सौंपा गुजरात के फायरिंग मामले में गैंगस्‍टर रवि पुजारी को अदालत ने 7 दिन की रिमांड पर सौंपा यह भी पढ़ें उत्तराखंड सीमा से लगे बाराहोती हवाई क्षेत्र में भी चीन लगातार सक्रिय हो रहा है और बड़ी संख्या में मानव रहित विमानों की गतिविधियां बढ़ गई है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस हवाई क्षेत्र की निगरानी कर रही है। हाल ही में चीनी वायुसेना ने गर्मियों की शुरुआत में भारतीय सीमा से लगे इलाके में अभ्यास किया था और होगन, काशगर और गार गुनसा हवाई क्षेत्रों से उड़ानें भरी गईं थी। पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक संपन्न, देश में कोरोना स्थिति पर विपक्ष को दी जानकारी, कांग्रेस ने किया बहिष्कार पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक संपन्न, देश में कोरोना स्थिति पर विपक्ष को दी जानकारी, कांग्रेस ने किया बहिष्कार यह भी पढ़ें भारतीय वायुसेना भी सक्रिय, हर गतिविधि पर रख रही नजर इधर भारतीय वायुसेना भी लगातार इस इलाके में सक्रिय है और ची