बीते 14 जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट ने रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलने वाली महंगाई राहत यानी डीआर को बढ़ाने की मंजूरी दी थी। अब इस फैसले पर अमल करते हुए पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इसका लाभ करीब 63 लाख पेंशनभोगियों को मिलने की उम्मीद है।
किन रिटायर्ड कर्मचारियों को फायदा: विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों (सशस्त्र बलों, अखिल भारतीय सेवाओं और रेलवे के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों सहित) को दी जाने वाली महंगाई राहत को बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है। पेंशनभोगियों को अब महंगाई राहत 28 फीसदी की दर से मिलेगी। पहले ये 17 फीसदी की दर से मिल रही थी। ये नियम 1 जुलाई 2021 से लागू हुआ है।
तीन अतिरिक्त किस्तों पर लगी थी रोक: दरअसल, कोविड-19 महामारी की वजह से पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत की तीन अतिरिक्त किस्तों पर रोक लगा दी गई थी। ये रोक जनवरी 2020 से जून 2021 तक के लिए थी। अब सरकार ने इन रोकी गई अतिरिक्त किस्तों को शामिल कर महंगाई राहत में कुल 11 फीसदी इजाफा किया है। इसके अलावा सरकार ने महंगाई भत्ता यानी डीए को भी 28 फीसदी कर दिया है। डीए में इजाफे से करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा।
आयकर रिफंड मिलने में हो सकती है देरी, जानें वजह
डीए में इजाफे का फायदा: केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफे का सबसे बड़ा फायदा एचआरए पर मिलने वाला है। सातवें वेतन आयोग के नियमों के मुताबिक जब महंगाई भत्ता 25 फीसदी से ज्यादा होगा तब हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) में भी बढ़ोतरी होगी। अब महंगाई भत्ता 28 फीसदी है तो जाहिर तौर पर एचआरए में इजाफा होगा। इसके अलावा पीएफ के कंट्रीब्युशन की रकम बढ़ जाएगी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us