सरकारी तेल कंपनी को जून तिमाही में 5,941 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, यह साल भर पहले से 210% ज्यादा

Views

 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) को 2021-22 की पहली तिमाही में 5,941 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। यह साल भर पहले समान तिमाही में 1,911 करोड़ रुपए था। रेवेन्यू भी 62,400 करोड़ रुपए से बढ़कर 1.18 लाख करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने अप्रैल से जून के दौरान ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 1.55 लाख करोड़ रुपए रहा, जो 2020-21 की पहली तिमाही में 88,938 करोड़ रुपए थी। इंडियन ऑयल और उसकी चेन्नई यूनिट की रिफाइनिंग क्षमता 5 मिलियन बैरल प्रति दिन है, जो देश का एक तिहाई हिस्सा है। पहली तिमाही में कंपनी की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन ( GRM) 6.58 डॉलर प्रति बैरल रही।

BSE पर IOC का शेयर सुबह 104.50 रुपए पर खुला और 106.25 रुपए तक भी पहुंचा। शेयर का एक साल का हाई 117.85 रुपए है, जो इसी साल 9 जून को टच किया था।