एमपी बोर्ड का परिणाम जारी, 52 फीसदी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास, कोई फेल नहीं

Views

 

 

 एमपी बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थिंयों को बेस्ट ऑफ फाइव के हिसाब से प्रमोट किया गया है. इस बार एमपी बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में 52 फीसदी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से पास किया है. जबकि 40 फीसदी छात्रों को द्वितीय श्रेणी से पास किया गया है. और 7 फीसदी ने तीसरे श्रेणी से प्राप्त की है. इसके अलावा जो भी परीक्षार्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है वो दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.बता दें, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के लिए करीब 7.5 लाख छात्र शामिल हुए थे. यानी साढ़े सात लाख परिक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था. कोरोना के कारण लिखित परिक्षा न होकर आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) का परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आज घोषित कर रहे हैं. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट 

मोबाइल ऐप पर जान सकते हैं परिणाम: मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए छात्र अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से  डाउनलोड कर लें. इसके बाद एप पर नो योर रिजल्ट (Know Your Result) सेलेक्ट कर लें, फिर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर छात्र अपना परिणाम जान सकेंगे.