न्यू वेज कोड लागू होने के बाद कर्मचारियों के जीवन में कई बदलाव होंगे। सबसे ज्यादा उसकी उनके वेतन पर पड़ेगा। कहा जा रहा है कि नया वेज कोड लागू होने से टेम होम सैलरी कम हो जाएगा। हालांकि इस बात की चर्चा भी है कि कर्मचारियों की बेसिक न्यूनतम सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है।
नए वेज कोड नियमों के अनुसार कंपनियां कर्मचारी की बेसिक सैलरी या सीटीसी का 50 प्रतिशत होनी चाहिए। इससे कम नहीं हो सकती। फिलहाल ज्यादातर संस्थान अपने कर्मचारियों की बेसिक सैलरी कम देती हैं और भत्तों को ज्यादा रखती है। नया कोड लागू होने से काफी बदलाव आएगा। कंपनियों को बेसिस सैलरी का 50 प्रतिशत या इससे ज्यादा रखना होगा। बाकि 50 फीसद में सभी भत्ते शामिल होंगे। ऐसे में कर्मचारियों का ईपीएफओ और ग्रेच्युटी में योगदान बढ़ जाएगा। लेबर कोड के नियमों को लेकर लेबर यूनियन की मांग है कि न्यूनतम बेसिक सैलरी को 21 हजार रुपए किया जाना चाहिए। बता दें फिलहाल बेसिक सैलरी 15 हजार रुपए है। अगर ऐसा हुआ तो प्राइवेट कर्मचारियों का वेतन बढ़ जाएगा। बता दें नया वेज कोड 1 अप्रैल 2021 को लागू होने वाला था। लेकिन कुछ कारणों से टाल दिया गया। कुछ राज्य इसे लागू करने को तैयार नहीं है। अस इसे अक्टूबर में लागू करने की योजना है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us