तत्व चिंतन की 2,111 रुपए पर लिस्टिंग, हर शेयर ने कराई लगभग दोगुने की कमाई, IPO के समय शेयर था करीबी कॉम्पिटिटर से एक तिहाई सस्ता

Views

 


 

स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली गुजरात की कंपनी तत्व चिंतन का शेयर निफ्टी पर अपने इश्यू प्राइस से 1028.85 रुपए के प्रीमियम के साथ 2,111.85 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसकी लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर 95% के प्रीमियम के साथ हुई। IPO में निवेशकों को एक शेयर 1,083 रुपए पर मिला था।

BSE पर 130% ऊपर 2,486.30 रुपए तक गया था
दोनों एक्सचेंज पर तत्व चिंतन का शेयर इश्यू प्राइस से लगभग 120% ऊपर ट्रेड कर रहा है। कारोबार के दौरान यह BSE पर इश्यू प्राइस से 130% ऊपर 2,486.30 रुपए तक भी पहुंचा। निफ्टी पर शेयर 134% के उछाल के साथ 2,534.20 रुपए तक पहुंचा।

अंतिम दिन कुल 180.36 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था
तत्व चिंतन का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 16 जुलाई से 20 जुलाई तक खुला था। 500 करोड़ रुपए (225 करोड़ के फ्रेश शेयर और 275 करोड़ के ऑफर फॉर सेल) के इश्यू को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इश्यू को पहले दिन 4.51 गुना, दूसरे दिन 15.05 जबकि तीसरे और अंतिम दिन कुल 180.36 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था।

साल का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन पाने वाला इश्यू
रिटेल इनवेस्टर्स के लिए जितने शेयर रिजर्व किए गए थे, उसके 35.35 गुना की मांग इश्यू के अंतिम दिन तक आई थी। सबसे ज्यादा 512.22 गुना की मांग HNI (दो लाख रुपए से ज्यादा के शेयरों के लिए अप्लाई करने वाले निवेशकों) की रही। इस तरह, यह MTAR टेक (200 गुना) के बाद इस साल दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन पाने वाला इश्यू बन गया।

शेयर IPO से पहले कॉम्पिटिटर से एक तिहाई सस्ता था
आर्थिक और वित्तीय आंकड़ों के हिसाब से तत्व चिंतन का शेयर IPO से पहले लिस्टेड कॉम्पिटिटर से सस्ता था। इसके शेयर 41.62 P/E पर लाए गए और इश्यू प्राइस पर इसका मार्केट कैप 240.04 करोड़ रुपए था। इसकी करीबी कॉम्पिटिटर आरती इंडस्ट्रीज में बुधवार तक लगभग 60.99 P/E और नवीन फ्लोरीन में 67.63 P/E पर ट्रेड हो रहा था।

इलेक्ट्रोलाइट साल्ट की सबसे बड़ी घरेलू उत्पादक कंपनी
तत्व चिंतन SDA केमिकल बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। यह सुपर कैपेसिटर बैटरी में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रोलाइट साल्ट की सबसे बड़ी घरेलू उत्पादक कंपनी है। ऊर्जा के हरित और अक्षय स्रोतों के साथ ही देश दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रोलाइट साल्ट के कारोबार में जोरदार उछाल का फायदा तत्व चिंतन को मिलेगा।

70% आमदनी एक्सपोर्ट से
कंपनी अपने प्रॉडक्ट घरेलू इंडस्ट्रीज को सप्लाई करने के अलावा विदेश में भी सप्लाई करती है। कंपनी अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, साउथ अफ्रीका और ब्रिटेन सहित 25 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है। गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2020 को खत्म नौ महीनों में कंपनी को 70% आमदनी एक्सपोर्ट से हुई थी।