यी दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकिंग से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है. ये बदलाव 1 अगस्त 2021 से लागू हो जायेंगे. वहीं आईसीसीआईसी बैंक (ICICI Bank) ने भी एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है. इसका असर सीधा ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया है कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (National Automated Clearing House- NACH) के नियमों में बदलाव किया है.
NACH की सुविधा अब सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध होगी. इसका फायदा यह होगा कि वेतन और पेंशन अब रविवार और छुट्टियों के दिन भी खाते में जमा हो सकेगी. इसके साथ ही ईएमआई की किश्त भी सप्ताह में किसी दिन भरी जा सकेगी. पहले इसके लिए बैंक कार्यदिवस का इंतजार करना पड़ता था. बता दें कि NACH के माध्यम से ही बल्क पेमेंट जैसे सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड आदि का भुगतान किया जाता है.
1 अगस्त से एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में भी बदलाव किया गया है. रिजर्व बैंक ने पिछले दिनों एटीएम ट्रांजेक्शन पर शुल्क बढ़ा दिया है. साथ ही इंटरचेंज फीस को भी बढ़ाकर 15 रुपये ये 17 रुपये कर दिया है. इसके बाद बैंकों ने भी एटीएम से कैश निकासी पर नियमों में बदलाव किया है. इंटरचेंज शुल्क बढ़ाये जाने के बाद मुफ्त की सीमा भी घटा दी गयी है और ग्राहकों से अधिक शुल्क वसूलने पर बैंक विचार कर रहे हैं.
आईसीआईसीआई ने एटीएम से पैसे निकासी के नियमों में बदलाव कर दिया है. बैंक ने चेक के नियमों में भी बदलाव किया है. 4 बार से ज्यादा एटीएम से पैसे निकालने पर हर ट्रांजेक्शन के लिए 150 रुपये का शुल्क लगेगा. वहीं कोई भी ग्राहक हर दिन अपने होम ब्रांच से एक लाख रुपये तक निकाल सकता है. जबकि दूसरे ब्रांच से हर दिन 25000 रुपये तक निकाल सकता है. इससे ज्यादा निकासी के लिए हर 10,000 रुपये पर 5 रुपये का शुल्क देना होगा.
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us