रायपुर। कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों को खुर्दा रेलवे स्टेशन पर ही समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी ओडिशा के खुर्दा और पुरी रेलवे स्टेशन के बीच रद रहेगी।
खुर्दा और पुरी स्टेशन के बीच इतनी ट्रेनें रहेंगी रद
- पुरी- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 30 जून से 21 जुलाई तक रद रहेगी।
- अहमदाबाद-पूरी स्पेशल 25 जूनसे 16 जुलाई तक।
- पुरी-अहमदाबाद स्पेशल 24 जून से 23 जुलाई तक
- अहमदाबाद पूरी स्पेशल 24 जून से 10 जुलाई तक
- पुरी अजमेर स्पेशल 24 जून से 22 जुलाई तक।
- अजमेर-पुरी स्पेशल 22 जून से 20 जुलाई तक।
- पुरी-जोधपुर स्पेशल 30 जून से 21 जुलाई तक
- जोधपुर-पुरी स्पेशल 26 जून से 17 जुलाई तक।
- पुरी-सूरत स्पेशल 27 जून को
- सूरत-पूरी स्पेशल 29 जून को
- पुरी-लोकमान्य तिलक स्पेशल 29 जून
- लोकमान्य तिलक -पूरी स्पेशल 01 जुलाई को
- पुरी- योगेनगरी ऋविकेश स्पेशल 24 जून से 23 जुलाई तक
- योगेनगरी ऋविकेश-पुरी स्पेशल 22 जून से 21 जुलाई तक
लोकमान्य तिलक- पुरी स्पेशल 27 जून से 18 जुलाई तक
- पूरी-लोकमान्य तिलक स्पेशल 29 जून से 20 जुलाई तक
- गांधीधाम-पुरी स्पेशल 23 जून से 21 तक
- पूरी-गांधीधाम स्पेशल 26 जून से 17 जुलाई तक
- वलसाड-पुरी स्पेशल 24 जून से 15 जुलाई तक
- पुरी-वलसाड स्पेशल 27 जून से 18 जुलाई तक
- गांधीधाम-पूरी स्पेशल 25 जून से 16 जुलाई तक
- पुरी-गांधीधाम स्पेशल 28 जून से 10 जुलाई तक
- बिकानेर-पुरी स्पेशल 27 जून से 18 जुलाई तक
- पुरी- बिकानेर स्पेशल 30 जून से 21 जुलाई तक
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us