रायपुर : मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने ’पौधा तुंहर द्वार’ के तहत निःशुल्क पौध वितरण के वाहन को किया रवाना

Views

  

 

 

 

 


महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने बालोद जिले के वनपरिक्षेत्र डौंडीलोहारा में ’पौधा तुंहर द्वार’ योजना के तहत निःशुल्क पौध वितरण के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य सरकार की  इस महत्वपूर्ण योजना में हरियाली प्रसार हेतु लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने वन विभाग द्वारा घर-घर पहुंच कर निःशुल्क पौधा वितरण किया जाएगा।     
    श्रीमती भेंड़िया ने लोगों को स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया और घर-घर निःशुल्क पौधा वितरण योजना की जानकारी दी। उन्होंने पौधे लगाने के साथ उसकी सुरक्षा पर भी बल दिया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्य में वन विभाग द्वारा चालू वर्ष में ‘पौधा तुंहर द्वार’ कार्यक्रम के तहत 25 जून से पौध वितरण की शुरूआत की गई है। विभाग द्वारा इस वर्ष 2 करोड़ 27 लाख पौधों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है।