बिलासपुर। आईजी रतनलाल डांगी पुलिस के कार्यों में कसावट लाने रेंज के सभी जिलों का भ्रमण जुलाई के पहले सप्ताह से करेंगे. वे प्रत्येक महीने जिले के एक से दो थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने जाएंगे. इस दौरान वो आम लोगों के द्वारा की गई शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई है, इस सबंधं में पूछताछ करेंगे. साथ ही स्थानीय लोगों से पुलिस कि कार्यप्रणाली का सामान्य फीडबैक लेंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों से भी पुलिस के कार्यों को बेहतर करने के लिए चर्चा एवं सुझाव लेंगे.
इसके अलावा आईजी रतनलाल डांगी थाना परिसर का रखरखाव, स्टाफ का टर्न आउट देखने के साथ ही उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुनेंगे. थानों के जब्ती माल का रख रखाव, पुलिस रिकॉर्ड का रख रखाव-वीसीएनबी, गुंडा बदमाश चैकिंग रजिस्टर, फैना रजिस्टर, मुलाहिजा रजिस्टर, मर्ग रजिस्टर, माल खाने का भौतिक सत्यापन विशेषकर कीमती जेवरात, ग्राम भ्रमण रजिस्टर इत्यादि का अवलोकन करेंगे. लंबित अपराधों/चालानों का समीक्षा किया जाएगा. साथ ही लंबे से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए,स्थायी वारंटियों को पकड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा करेंगे.
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us