ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आज फिर जहां पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल भी 28 पैसे चढ़ गया। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल नरम हुआ है। दिल्ली के बाजार में मंगलवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल का दाम बढ़ कर 98.81 रुपये प्रति लीटर पर ही पहुंच गया है।
यहां डीजल भी बढ़ कर 89.18 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। भोपाल में तो आज
आम आदमी का पेट्रोल 107.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहां आज खास आदमी
के पेट्रोल (XP) का दाम 110.61 रुपये है। वहीं ग्वालियर में पेट्रोल के दाम
107.03 हो गए हैं। डीजल 97.89 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं प्रियिमिम
पेट्रोल के दाम 110.57 हो गए हैं।ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।
इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 33 दिनों में ही पेट्रोल 8.49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us