फरीदाबाद। फरीदाबाद के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के ओम एंक्लेव राजीव कॉलोनी में कमरे में अंगीठी लगाकर सो रहे पूरे परिवार की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में पति पत्नी और तीन साल का मासूम बच्चा शामिल है। मृतक परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। मृतक अमन सेक्टर 24 में एक कंपनी में काम करता था जबकि उसकी पत्नी प्रिया अपने तीन साल के बेटे मानव के साथ घर पर ही रहती थी। मंगलवार रात परिवार ने एक लोहे के तसले ( मिट्टी आदि उठाने वाला उपकरण) में लकड़ी के कुछ कोयले रखे और कमरा बंद करके सो गए। सुबह पड़ोसियों ने देखा कि अभी तक कोई सोकर नहीं उठा तो उन्हें शक हुआ औऱ दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया ना होने पर पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़कर देखा कि पूरा परिवार बेड पर पड़ा था सभी की सांसें बंद हो चुकी थी। थाना सेक्टर 58 प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। रोहतक में मृतक अमन का भाई रहता है उसे घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us