
00 1372 पदों के लिए 2896 उम्मीदवार देंगे साक्षात्कार रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 2896 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण करते हुए उन्हें साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है। 27 में 24 विभिन्न विषयों के लिए 1372 पदों पर भर्ती होगी। साक्षात्कार के लिए अलग से तिथि आयोग की वेबसाइट पर जारी ही जाएगी। जानकारी के मुताबिक कुल 1384 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 5 एवं 8 नवंबर को हुआ था। आयोग ने मंगलवार को देर शाम लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का रोल नंबर जारी कर दिया। सभी 24 विषयों के लिए अलग-अलग पद एवं साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की संख्या दी गई है। कुछ विषयों का मामला हाईकोर्ट में होने की वजह से उनके नतीजे जारी नहीं किए गए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद इन पदों पर फैसला होगा। बता दें कि दो साल से इस भर्ती परीक्षा का मामला फंसा हुआ है। अब जाकर इसकी प्रक्रिया पूर्ण होने की उम्मीद है। पिछले दिन सोमवार को ही आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए सुधार किया हुआ मॉडल आंसर जारी किया है। इसमें कई प्रश्नों को विलोपित करने के साथ ही सुधारा भी गया है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us