रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड की वजह से बंद लोकल ट्रेनों को पुन: शुरू करने आम आदमी पार्टी ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। अपने रास्ते पर चलना शुरू कर दिया,लेकिन अभी तक लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद है। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल के नेतृत्व में रायपुर डीआरएम ऑफिस जाकर एक ज्ञापन के माध्यम से बंद लोकल ट्रेनों के परिचालन को पुन: चालू करने की मांग की है। इससे उन सभी सफर करने वालों को दुबारा अपने गंतव्य स्थान तक आने जाने की सुविधा मिल सके। डीऔरएम व सहायक वाणिज्य मंडल प्रबंधक शंभु साह ने बहुत जल्द लोकल ट्रेनों को पुन: शुरू करने आश्वासन दिया। ज्ञापन देने प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अजीम खान, प्रदेश सचिव यूथ गजानंद लहरे,प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ लक्ष्मण सेन,रायपुर जिला संगठन मंत्री मुकेश देवांगन,जय प्रकाश प्रधान व महिला विंग से अन्नू सिंह,प्रियंका मिश्रा,प्रतिभा सेउत्कर उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us