नड्डा से पप्पू तक पहुंच गया सियासी पलटवार

Views
00 22 को भाजपाई करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव रायपुर। कल से शहर में सोशल मीडिया में गरमाया हुआ विषय था कि नड्डा कौन है? 24 घंटे बाद भाजपाईयों ने पलटवार किया कि नड्डा कौन है यह तो लोग जानते हैं लेकिन पप्पू कौन है यह भी देश व प्रदेश की जनता जानना चाहती है। इस विषय को राजनीतिक ओछापन करार देते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय में पीसी करते हुए कहा कि यह जनता के बीच राजनीतिज्ञों की छवि गिराने वाली बात है। ऐसे लोगों को जनता से सम्मान की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। वैसे तो पीसी 22 तारीख को कलेक्ट्रेट घेराव को लेकर था लेकिन सवालों के घेरे में बार-बार विषय बदलते रहा। खास बात यह भी रही कि आज बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत एक साथ पीसी कर रहे थे। अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों में कलेक्ट्रेट घेराव किया जाएगा। भूपेश बघेल सरकार की नीतियों की वजह से किसान परेशान हैं। विरोध प्रदर्शन में भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्य की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी शामिल होंगी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे।