
रायपुर। सोशल मीडिया पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल दागा तो राहुल गांधी ने भी उनके सवाल पर सवाल दाग दिया। इन दोनों राष्ट्रीय नेताओं के मध्य हुए वाक युद्ध के बाद राज्य में कांग्रेस ने पोस्टर युद्ध की शुरूआत करते हुए जगह-जगह पर अपने नेता के कथन के समर्थन में पोस्टर चिपका दिए। मामला मंगलवार का है कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पत्रकार वार्ता होने वाली थी। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर उनसे कुछ सवाल पूछे? पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने उनसे नड्डा द्वारा पूछे गए सवालों के बारे में उनसे उत्तर जानना चाहा । राहुल गांधी ने उलटकर पत्रकारों से पूछा कि ये नड्डा कौन हैं? वे हिंदुुस्तान के प्रोफेसर तो हैं नहीं कि उनकी हर बात का जवाब दूं। इस बयान के बाद देश भर में कांग्रेस का सोशल मीडिया विभाग सक्रिय हो गया है। वरिष्ठ नेताओं से लेकर कनिष्ठ कार्यकर्ताओं के सोशल मीडिया हैंडल पर यह सवाल उठाया जाने लगा। रायपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सादे पेपर पर इस सवाल का प्रिंट निकाला और शहर की कई दीवारों पर चिपका आए। थोड़ी देर में उसकी तस्वीरें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से जारी कर दी गईं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा इसे जनता का रिएक्शन बता रहे हैं। बिस्सा ने कहा, भाजपा की हरकतों से लोगों में गुस्सा है। सरकार में आने के सात साल बाद भी ये लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागने के लिए विपक्ष के नेताओं से सवाल पूछ रहे हैं। इस मामले में भी जैसे ही सोशल मीडिया में नड्डा कौन है? अभियान शुरू हुआ लोग बढ़ चढ़कर मजे लेने लगे। जयवर्धन कहते हैं कि यह अभियान कल टॉप ट्रेंड में रहा। यह जनता की भागीदारी के बिना संभव नहीं था।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us