
रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर का अत्याधुनिक ऑडिटोरियम पूरी तरह से तैयार हो गया है। नए ऑडिटोरियम में अब एम्स का कन्वोकेशन सहित कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। इसकी एलईडी स्क्रीन प्रदेश के चुनिंदा बड़े ऑडिटोरियम की विशालकाय स्क्रीन में शामिल होगी जहां जटिल ऑपरेशन और प्रशिक्षण कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट किए जा सकेंगे। गेट नंबर पांच के पास बनाया गया एम्स का नया ऑडिटोरियम कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसका आईपी बेस्ड सिस्टम है, लाइन एरे जेबीएल के स्पीकर्स हैं और इलेक्ट्रानिक कर्टेन्स हैं। यह पूरी तरह से स्वचालित ऑडिटोरियम होगा जहां एक साथ 992 लोग किसी भी कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इसके स्टेज की एलईडी स्क्रीन काफी विशालकाय है। यहां 9.7 गुणा 4.8 मीटर की स्क्रिन है जिसका रिज्यूलोशन आठ गुणा सात मैट्रिक्स का है। इस ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय स्तर की सीएमई, प्रशिक्षण के लिए ऑपरेशन का लाइव टेलीकास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकेंगे। यह ऑडिटोरियम एम्स के विभिन्न वर्गों की सभी आवश्यकताओं को लंबे समय तक पूरा करने में सक्षम होगा निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि लंबे समय से सीएमई और लाइव ऑपरेशन के लिए इस प्रकार की सुविधा की जरूरत महसूस की जा रही थी जो अब पूरी तरह से तैयार है। यह ऑडिटोरियम प्रदेश के अत्याधुनिक ऑडिटोरियम में से एक होगा जहां एम्स के कन्वोकेशन सहित सभी बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us